

झाबुआ से दिनेश सिंगाड़ की रिपोर्ट
(8349936077)
झाबुआ स्थित जय बजरंग व्यायाम शाला में स्वर्गीय सुशील जी वाजपेई पहलवान जी की स्मृति में जिला स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने-अपने वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। बालिका वर्ग के 47 किलोग्राम वर्ग में नानूडी चैनल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ‘स्ट्रांग वूमेन’ का खिताब अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग के 52 किलोग्राम वर्ग में अर्जुन भूरिया ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए ‘स्ट्रांग मैन’ बने।
प्रतियोगिता में अर्चना तोमर , अवंतिका भूरिया, छाया मावी, सोनिया डामोर , सोनाली , लक्ष्मी बामनिया , प्रतिज्ञा , सविता , सौम्य देवड़ा , गौतम , लकी , दिनेश सिंगाड़ , बाबू ख़पेड , कमल सिंह गरवाल , और संजय सहित अनेक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन अब राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है , जहां वे झाबुआ जिले का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता सुशील वाजपेई , वार्ड पार्षद रेखा अश्विन शर्मा , भारती सोनी , झाबुआ यूथ के विनय वर्मा , अश्विन शर्मा , प्रेम सिंह उस्ताद , उमेश मेड़ा , कृपाल सिंह , और राकेश रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संदीप मालवीय और झाबुआ यूथ के विनय वर्मा का विशेष योगदान रहा , जिन्होंने विजेताओं को मेडल भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में अपार उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली , वहीं दर्शकों ने खेल भावना से भरपूर इस आयोजन की सराहना की। जय बजरंग व्यायाम शाला के इस आयोजन ने न केवल युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया , बल्कि स्वर्गीय सुशील जी वाजपेई पहलवान जी की खेल भावना और प्रेरणा को भी जीवंत कर दिया।
